पटवारी वर्ग की आनंद संवाद यात्रा 2 मई से होगी प्रारम्भ, 2 जून 2025 तक चलेगी

प्रिय आत्मीय साथियों
हृदय से विनम्र प्रणाम 🌹🦚👏🏻
साथियों,हम सभी नौकरी सहित जो कुछ भी कर रहे हैं,जीवन को आनंदित बनाने के लिए कर रहे हैं, लगातार प्रयास के बाद भी जीवन तनाव से भरा हैं।
हर विभाग के साथी अपने-अपने विभाग के लिए कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य कर रहे है जिससे “जीवन में आनंद” का स्तर बढ़े।
अन्य विभाग की तरह आपका साथी पटवारी सोहन साहू भी प्रदेश स्तर पर 02 मई 2025, पावन भूमि अमरकंटक से
Patwari Happiness Mission
(Money+❓)
की शुरुआत कर रहा है
इस मिशन को प्रदेश के सभी आत्मीय साथियों तक “जीवंत रूप” से पहुंचाने के लिए पटवारी सोहन साहू “प्रदेश स्तरीय आनंद संवाद यात्रा” निकाल रहा है।
(टीप: इस मेसेज को हर ग्रुप में शेयर करें जिससे सभी साथियों को आवश्यक सूचना मिल सके।)
इस संवाद यात्रा के तहत “आनंद रथ” हर जिले में जाएगी और रथ का सारथी वहां के सम्माननीय साथियों के साथ “Patwari Happiness Mission” को लेकर संवाद करेगा।
प्रदेश के हर जिलों के सभी साथियों से विनम्र आग्रह है,आपके पवित्र जिला में “आनंद रथ” आने पर थोड़ा समय लगभग 01घंटे देकर, प्रेम की दो बात करके सहयोग करें,आपका प्रेम स्नेह हमारे लिए अमूल्य है🦚🌺👏🏻
विभागीय पत्र और रूटचार्ट अवलोकनार्थ सादर प्रस्तुत है,पटवारी सोहन साहू 9407018936🙏🏻🙏🏻


