18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का आधार एनरोलमेंट बंद

03/11/2024 Sunday, DB/EP/BL/03112024

भोपाल | अब बैंक शाखाओं, डाकघरों और राज्य रजिस्ट्रार के अंतर्गत आने वाले आधार सेवा केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का एनरोलमेंट नहीं किया जा रहा है। इसका कारण भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा एनरोलमेंट प्रक्रिया के बाद किए गए सत्यापन नियमों में बदलाव है। अधिकारियों के अनुसार, इस आयु वर्ग के एनरोलमेंट के बाद तीन-स्तरीय सत्यापन—राष्ट्रीय, राज्य, और स्थानीय स्तर पर—किया जा रहा है। यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि इन केंद्रों का स्टाफ तकनीकी रूप से इस जटिल प्रक्रिया को संभालने में सक्षम नहीं है।

Shopping Cart