मध्य प्रदेश: अवैध परिवहन और खनन पर AI से कड़ी निगरानी, लगेंगे E-चेकगेट
TUW9WS/M1/131124
13 November 2024, Wednesday Bhopal
मध्य प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने AI तकनीक के साथ 41 E-चेकगेट स्थापित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रदेश की 7000 खदानों का जियो-टैगिंग कर सीमांकन किया गया है, जिससे अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी रीडर, और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर से लैस E-चेकगेट्स लगाए जा रहे हैं, जो वाहनों की जांच में सहायक होंगे। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत खनिज परिवहन मार्ग पर 4 स्थानों पर E-चेकगेट लगाए जा चुके हैं।
दिसंबर तक सभी E-चेकगेट्स का लक्ष्य
प्रदेश में अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भोपाल में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और जिले स्तर पर भोपाल और रायसेन में जिला कमांड सेंटर स्थापित किए गए हैं। दिसंबर 2024 तक सभी 41 E-चेकगेट्स को चालू करने का लक्ष्य है।
उपग्रह और ड्रोन आधारित खनन निगरानी
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए उपग्रह और ड्रोन आधारित प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है, जिसके तहत खदान क्षेत्रों का सीमांकन और 3-D इमेजिंग एवं वॉल्यूमेट्रिक एनालिसिस द्वारा खनिज उत्खनन की सटीक मात्रा का आंकलन किया जाएगा।