भिंड कलेक्टर ने पांच पटवारियों को निलंबित किया: सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय पर समाधान न करने पर कार्रवाई

Updated : 17 November 2024 Monday, Bhind ECFQ/B1/171124

भिंड l भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर समाधान न करने और हल्कों से अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने रविवार को पांच पटवारियों को निलंबित कर दिया।

कलेक्टर को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई पटवारी न तो अपने हल्कों में नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं और न ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान समय पर करते हैं। इसके चलते सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा था, जिससे जिले की रैंकिंग पर नकारात्मक असर पड़ रहा था।

ग्रामीणों ने पटवारियों के व्यवहार और कामकाज को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं। उनका कहना था कि पटवारी नामांतरण, बंटवारा और अन्य जरूरी कार्यों को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे लोगों को तहसील और जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई की।

  • भिंड तहसील के नुन्हाटा हल्का की पटवारी रेखा श्रीवास्तव
  • परसोना हल्का के पटवारी अजीत यादव
  • मिहोना तहसील के मछंड हल्का के श्रीकृष्ण कुमार
  • अचलपुरा हल्का के मुन्नालाल बाथम
  • रहावली उवारी हल्का के नवलदत्त थापक

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्पष्ट कहा कि पटवारी अपने हल्कों में नियमित जाएं और शिकायतों का समय पर समाधान करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में भी लापरवाही पाई गई, तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart