चुनाव आयोग ने श्योपुर कलेक्टर को हटाने की कांग्रेस की मांग को खारिज किया, एसडीएम, जनपद सीईओ को हटाया, तहसीलदार के स्थानांतरण पर स्थगन
BVXT/S1/101124
10 November 2024 Sunday, Bhopal
भोपाल। मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भारत निर्वाचन आयोग को कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 32 का समाधान किया जा चुका है, जबकि 6 शिकायतों पर जांच जारी है। श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है, और मतदान 13 नवंबर को होगा।
विजयपुर से 26 और बुधनी से 12 शिकायतें आयोग और भोपाल स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुई हैं। श्योपुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को हटाने की कांग्रेस की मांग पर चुनाव आयोग ने यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि उनकी पदस्थापना चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले, 10 अक्टूबर को की गई थी। निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अधिसूचना 29 अक्टूबर से शुरू हुई थी, इसलिए यह शिकायत जांच में निराधार पाई गई।
इसके अलावा, विजयपुर के एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ मिली शिकायत पर आयोग ने उनका जिले से बाहर स्थानांतरण का निर्देश दिया है। वहीं, राज्य शासन द्वारा प्रतिबंधित अवधि में गुना जिले की तहसीलदार अमिता तोमर का श्योपुर में किया गया स्थानांतरण शिकायत के बाद स्थगित कर दिया गया है। जनपद पंचायत करहल के सीईओ अशोक शर्मा के विजयपुर निर्वाचन क्षेत्र में निवास के चलते उनके खिलाफ भी शिकायत की गई थी, और जांच के बाद आयोग ने उन्हें हटाने का आदेश दिया। बुधनी के एसडीएम दिनेश सिंह तोमर के विरुद्ध शिकायत को जांच में निराधार पाया गया।