कटनी l कटनी जिले के खितौली विद्युत विभाग में पदस्थ एई चंचल गुप्ता और एक निजी कर्मचारी को लोकायुक्त टीम ने 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। यह रिश्वत ठेकेदार बलराम पटेल से 63 केवी के ट्रांसफार्मर के लिए एस्टीमेट और डिमांड नोट तैयार कराने के नाम पर ली जा रही थी।

इस मामले में एमपीईबी के डीई राजीव चतुर्वेदी पर भी आरोप है, जिन्होंने ठेकेदार से 80,000 रुपये की मांग की थी। बाद में खितौली में पदस्थ एई चंचल गुप्ता ने रिश्वत की राशि घटाकर 40,000 रुपये तय की थी। इस लगातार मांग से परेशान होकर ठेकेदार बलराम पटेल और बरही निवासी नवनीत ने जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत की, जिसके आधार पर कार्रवाई हुई। दोनों आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart