लोकायुक्त ने बिजली विभाग के एई और एक कर्मचारी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
OEXT/K1/111124
11 November 2024 Monday, Katni
कटनी l कटनी जिले के खितौली विद्युत विभाग में पदस्थ एई चंचल गुप्ता और एक निजी कर्मचारी को लोकायुक्त टीम ने 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। यह रिश्वत ठेकेदार बलराम पटेल से 63 केवी के ट्रांसफार्मर के लिए एस्टीमेट और डिमांड नोट तैयार कराने के नाम पर ली जा रही थी।
इस मामले में एमपीईबी के डीई राजीव चतुर्वेदी पर भी आरोप है, जिन्होंने ठेकेदार से 80,000 रुपये की मांग की थी। बाद में खितौली में पदस्थ एई चंचल गुप्ता ने रिश्वत की राशि घटाकर 40,000 रुपये तय की थी। इस लगातार मांग से परेशान होकर ठेकेदार बलराम पटेल और बरही निवासी नवनीत ने जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत की, जिसके आधार पर कार्रवाई हुई। दोनों आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया।