सीएम का सख्त रुख: 6 जनवरी से कलेक्टर-एसपी को हटाया जायेगा
23 November 2024, Saturday ECFQ/B1/231124
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, जिले का विकास, खाद वितरण और डीजे-लाउडस्पीकर जैसे मसलों पर सख्त कार्रवाई करें। जो कलेक्टर और एसपी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, उन्हें 6 जनवरी से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को निर्देश दिया कि बदमाशों से सख्ती से निपटें और नशे की सप्लाई चेन को समझकर उसे तोड़ें। उन्होंने कहा, “कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपको मेरी ओर से पूरी स्वतंत्रता दी गई है। कलेक्टर और एसपी अपने-अपने क्षेत्रों में विकास और कानून व्यवस्था के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।”
जानलेवा शोर को रोकें
- 6 जनवरी क्यों: 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है। इस दौरान कलेक्टर्स को नहीं हटाया जा सकता, क्योंकि वे जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं।
- स्वतंत्र निर्णय लें: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मैदानी अफसरों से कहा कि जिला प्रशासन की परिस्थितियों के अनुसार फैसले लें और हर निर्णय के लिए उच्च अधिकारियों की ओर न देखें। शाजापुर के उपार्जन मॉडल को दूसरे जिलों में लागू करने की सलाह भी दी।