NTWS/N1/81124

08/11/2024 Friday, Neemuch

नीमच l सिंगोली तहसील में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है, जिसमें एक पटवारी और कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर हुई, जिनके पास लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं कि पटवारी सिंगोली क्षेत्र में कॉलोनाइजर के साथ मिलकर सरकारी जमीन और रिकॉर्ड में हेराफेरी कर रहा है। जांच में दोनों की संलिप्तता संदिग्ध पाई गई, जिससे कलेक्टर ने एफआईआर का आदेश दिया।

टीएल बैठक में कलेक्टर चंद्रा को शिकायत मिली थी कि सिंगोली के सर्वे नंबर 70 में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत ने नया खाता बनाकर अवैध कॉलोनाइजर दीपक पारुंडिया को नियमों के खिलाफ लाभ पहुंचाया और सरकारी जमीन में हेराफेरी की। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को निर्देश दिए कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। तहसीलदार राजेश सोनी ने सिंगोली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

इससे पहले भी पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत को कलेक्टर के आदेश पर मनासा में निलंबित किया गया था। इस मामले में लंबी जांच चली, और तहसीलदार की रिपोर्ट में आरोप सिद्ध होने के बाद मामला दर्ज किया गया है।

अवैध कॉलोनाइजर पर यह पहली आपराधिक कार्रवाई है, जिसमें कॉलोनाइजर दीपक पारुंडिया द्वारा सरकारी जमीन की रजिस्ट्री को शून्य करने की प्रक्रिया भी शामिल है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर BNS की धारा 318(4) और 336(2) में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart