पटवारियों के अटैचमेंट पर उठे सवाल: गृह तहसील में पदस्थ होने के बाद भी कार्रवाई शून्य
कलेक्टर के आदेश पर 17 अटैचमेंट रद्द, लेकिन कुछ पर अधिकारी अब भी मेहरबान
Updated on : 17 November 2024 Sunday, Chhatarpur. ECFQ/C1/171124
छतरपुर: भू-अभिलेख शाखा में नियमों को दरकिनार कर पटवारियों के अटैचमेंट का खेल जारी है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के संज्ञान में यह मामला आने के बाद 17 पटवारियों के अटैचमेंट तत्काल रद्द कर दिए गए। हालांकि, कई पटवारियों पर अब भी अधिकारियों की विशेष कृपा बनी हुई है। इसी वजह से गृह तहसील में पदस्थ होने के बावजूद कई पटवारियों को अब तक नहीं हटाया गया है।
महाराजपुर में पोस्टिंग, छतरपुर में अटैचमेंट
चहेते पटवारियों को उपकृत करने के लिए नियमों को ताक पर रखकर अटैचमेंट की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर में मूल पदस्थापना होने के बावजूद पटवारी अभिषेक गोस्वामी को छतरपुर गृह तहसील में अटैच किया गया है। उन पर भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप भी हैं।
मामले की होगी जांच
पटवारियों के अटैचमेंट और गृह तहसील में पदस्थ होने का मामला सामने आने के बाद इसे गंभीरता से जांचने और नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
जीएस पटेल, डीसी एवं ओआईसी, भू-अभिलेख