Updated on : 17 November 2024 Sunday, Chhatarpur. ECFQ/C1/171124

छतरपुर: भू-अभिलेख शाखा में नियमों को दरकिनार कर पटवारियों के अटैचमेंट का खेल जारी है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के संज्ञान में यह मामला आने के बाद 17 पटवारियों के अटैचमेंट तत्काल रद्द कर दिए गए। हालांकि, कई पटवारियों पर अब भी अधिकारियों की विशेष कृपा बनी हुई है। इसी वजह से गृह तहसील में पदस्थ होने के बावजूद कई पटवारियों को अब तक नहीं हटाया गया है।

चहेते पटवारियों को उपकृत करने के लिए नियमों को ताक पर रखकर अटैचमेंट की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर में मूल पदस्थापना होने के बावजूद पटवारी अभिषेक गोस्वामी को छतरपुर गृह तहसील में अटैच किया गया है। उन पर भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप भी हैं।

पटवारियों के अटैचमेंट और गृह तहसील में पदस्थ होने का मामला सामने आने के बाद इसे गंभीरता से जांचने और नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
जीएस पटेल, डीसी एवं ओआईसी, भू-अभिलेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart