सिवनी : कुछ ग्रामों में धान के रकबे में संदेहास्पद बढ़ोतरी, पटवारियों को मौके पर गिरदावरी की जांच के निर्देश
Suspicious increase in the area of paddy, instructions to patwaris for on-site investigation.

कुछ ग्रामों में इस वर्ष धान की बोनी (रकबा) पिछले वर्ष की तुलना में अत्यधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो संदेहास्पद मानी जा रही है। इस संदर्भ में संबंधित विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी पटवारीगण लोकल यूथ द्वारा की गई गिरदावरी को मौके पर पहुंचकर अच्छी तरह जांच-परख कर ही वेरीफाई करें।
निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि वास्तविक स्थिति के अनुरूप ही गिरदावरी का सत्यापन किया जाए, ताकि गलत प्रविष्टियों पर रोक लग सके और सही आंकड़े ही दर्ज हों।
इसका उद्देश्य धान की फसल से संबंधित पारदर्शिता बनाए रखना और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर रोक लगाना है।
