DBEP/IN/03112024
03/11/2024 Sunday
किसानों से जुड़े मुद्दे खेती- किसानी वाले राज्यों की सबसे बड़ी समस्या हैं। इसका खुलासा कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की अक्टूबर में जारी 26वीं रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में समस्याओं की श्रेणी में भी पीएम किसान योजना से जुड़े मुद्दे सबसे ऊपर हैं। कॉमन सर्विस सेंटर पर सबसे ज्यादा 4,051 शिकायतें पीएम किसान संबंधी मुद्दों को लेकर की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन शिकायत करने में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर और गुजरात दूसरे पर हैं। हरियाणा का 8वां व पंजाब 9वां नंबर है। दिलचस्प है कि रिपोर्ट में टॉप 10 राज्यों में सबसे बड़ा मुद्दा किसानों से जुड़ी समस्याएं ही हैं। इसमें झारखंड पहले नंबर पर है। यहां शिकायतों में से 89% पीएम किसान से जुड़ी हैं
हरियाणा की 11,545 शिकायत लंबित
सीपीजीआरएएमएस की रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर तक हरियाणा में 14,496 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें से 2,951 को निपटाया गया है, जबकि अभी 11,545 शिकायत लंबित हैं। इन्हीं कारणों से हरियाणा सरकार आठवें स्थान पर बनी है। जबकि पंजाब नीवें स्थान पर है। पंजाब की कुल 5,818 शिकायतों में से 2,691 का निपटान किया गया है, जबकि 3,127 अभी भी लंबित है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों में सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों की संख्या दो लाख, एक हजार से अधिक है।