राजस्व विभाग में फ्रॉड पर लगेगी रोक, दिल्ली की यूनिवर्सिटी का सॉफ्टवेयर रियल-टाइम में करेगा समस्या का समाधान
NBWS/B1/91124
09/11/2024 Saturday, Bhopal
भोपाल l जमीन रिकॉर्ड में फ्रॉड रोकने के लिए जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने खोजा समाधान – ब्लॉकचेन आधारित सॉफ्टवेयर करेगा रियल-टाइम निगरानी
जमीन रजिस्ट्री में गड़बड़ी और फर्जीवाड़े की समस्याओं से निपटने के लिए जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्ट्री में बदलाव करना कठिन होगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता आसानी से पकड़ी जा सकेगी। भोपाल के मैनिट में आयोजित एक सम्मेलन में इसका प्रदर्शन किया गया, जहाँ विशेषज्ञों ने इसे रियल-टाइम एसेट मैनेजमेंट में कारगर पाया।
ब्लॉकचेन की मदद से रजिस्ट्री का पूरा रिकॉर्ड लिंक्ड चेन में संरक्षित रहेगा, जिससे बदलाव के लिए सिस्टम के 51 अन्य उपयोगकर्ताओं से अनुमति लेनी होगी, जिससे छेड़छाड़ की संभावना कम हो जाएगी। इस दो दिवसीय सम्मेलन में 14 देशों से आए 633 शोध पत्रों में से 122 का चयन किया गया, जिनमें ब्लॉकचेन, एआई और एल्गोरिदम पर आधारित तकनीकी अनुसंधान शामिल थे।