तहसील कार्यालय में प्यून ने किया आत्महत्या का प्रयास: भाई का आरोप – बाबू और एक कर्मचारी पैसों की मांग करते थे और नौकरी से निकालने की धमकी देते थे
DBWS/V1/71124
07/11/2024 Thursday, Vidisha
विदिशा के तहसील कार्यालय में एक प्यून ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां वह अब आईसीयू में है। यह घटना बुधवार दोपहर की है।
तहसील कार्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत गजेंद्र राठौर ने यह कदम उठाया। गजेंद्र के भाई हेमंत के अनुसार, दोनों भाई हैं और गजेंद्र अविवाहित है तथा अकेले रहता है।
गजेंद्र के भाई ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में तैनात एक बाबू और एक अन्य कर्मचारी उस पर वेतन में से अनावश्यक पैसे देने का दबाव डालते थे। इसी वजह से वह मानसिक तनाव में था। घर पर आने पर गजेंद्र ने बताया कि पैसे न देने पर ये दोनों उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी देते थे।