फौती नामांतरण : प्रकरण, नोटशीट, आवेदन, प्रतिवेदन, पंचनामा, कथन, इश्तेहार, आदेश
Death Mutation: case, note sheet, application, report, panchnama, statement, advertisement, order
फार्म – उ
(परिपत्र दो-1 कण्डिका 6 देखिये)
राजस्व आदेश (रेव्हेन्यू आर्डर शीट) पत्र
न्यायालय तहसीलदार ………………..जिला ………..के न्यायालय में प्रकरण क्रमांक ……../अ-6/2024 -25
विषय : फौती नामांतरण की श्रेणी अ-6
ग्राम-……………..……….. पटवारी हल्का……………. बंदोबस्त क्रमांक……………… तहसील-……………………….
कलेक्टर का क्रमांक…………….. सन……….…… अनुविभागीय अधिकारी का क्रमांक………….…… सन…………….
तहसीलदार का क्रमांक………………… सन…..…… नायब तहसीलदार का क्रमांक………….………..…सन…..…….
| आदेश क्रमांक कार्यवाही की तारीख और स्थान | पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर सहित आदेश -पत्र अथवा कार्यवाही | जहाँ आवश्यक हो, पक्षों अथवा वकीलों के हस्ताक्षर, आदेशों के पालन करने वाले लिपिक के संक्षिप्त हस्ताक्षर और पालन की तारीख |
| आवेदक श्री/श्रीमति/कु ……………………….…………… आत्मज/पुत्री/पत्नी ……………………………….. निवासी/कृषक – निवासी ग्राम…………………. प.ह.न. …………………….. तहसील………………….. जिला…………….… … म. प्र ने ग्राम …………………… में स्थित भूमि ख न …………………… ………………………………………………. रकबा ………………… …………… ………………………….. कुल खसरा ………………… कुल रकबा ………..… हे है । फ़ौती नामांतरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है साथ मे मृत्यु प्रमाण पत्र/खसरा प्रति/बी-1/प्रति तथा तलवाना प्रस्तुत किया है प्रकरण अ -6 ने दर्ज हो. इश्तहार जारी हो हितबद्ध पक्षकार तलब हो तहसीलदार |
| प्रकरण पेश । उभय पक्षकार उपस्थित । इश्तहार प्रकाशन उपरांत वापस प्राप्त । कोई आपत्ति नहीं आई । पटवारी से रिपोर्ट लिया गया । प्रकरण पेश । उभय पक्षकार उपस्थित । पटवारी से प्रतिवेदन प्राप्त । प्रकरण मे संलग्न हो । आदेशार्थ । |
श्रीमान न्यायालय तहसीलदार……………………………….. तहसील……………………….. जिला………………………….
……………………………………………………….
……………………………………………………….
………………………………………………………
……………………………………………………….
………………………………………………………
……………………………………..आवेदक
विरुद्ध
म प्र शासन
विषय – आवेदन पत्र अंतर्गत फ़ौती/नामांतरण बावत ।
महोदय जी
- यह कि आवेदक/आवेदिका वर्तमान मे उपरोक्त पते पर निवास करता/करती है ।
- यह कि आवेदक/आवेदिक के…………………………. का निधन दिनांक…………….…… को हो गया है ।
- यह कि आवेदक /आवेदिका की निजी भूमि जो कि ग्राम…………………………. प.ह.न…………….….
राजस्व निरीक्षक मण्डल……………………… तहसील…………………….. जिला ………………………..
मे स्थित है । जिसका खसरा नंबर……………………………………………. रकबा ….………… ……… ……………. हेक्टेयर है ।
- यह कि आवेदक /आवेदिक के ……………………………… निधन होने से वारसान के आधार पर नाम दर्ज कराना चाहती/चाहता है ।
- यह कि आवेदक/आवेदिका स्वर्गीय …………………………………. की वैध उत्तराधिकारी है । अतः ………… …………………………………………………………………………………………………………………..……….
का नाम फ़ौती नामांतरण अंतर्गत होना चाहिए ।
- यह कि आवेदक/आवेदिका अपने आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र/ऋणपुस्तिका कि छायाप्रति साथ ही संलग्न है ।
प्रार्थना – अतः महोदय जी से निवेदन है कि आवेदक/आवेदिका का नाम फ़ौती नामांतरण के आधार पर अभिलेखों मे दर्ज करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे ।
स्थान…………………
दिनांक……………..
आवेदक/आवेदिका
प्रति,
श्रीमान तहसीलदार महोदय जी
तहसील………………………..
विषय – फ़ौती नामांतरण के संबंध मे प्रतिवेदन पेश करने बावत ।
महोदय जी,
विष्यन्तर्गत लेख है कि मेरे द्वारा ग्राम …………………………………………….. प.ह.न. …………………….
रा.नि.मं. ……………………………. तहसील ……………….. मे आवेदक……………………………………..…………… पिता/पति………………………………. जाति…………………………. के द्वारा फ़ौती नामांतरण के संबंध मे लगाए गए आवेदन के संबंध मे जांच की गई जिसमे ग्रामवासियों के द्वारा बताया गया कि ग्राम …………..…………… मे खसरा क्रमांक ……………………………………………………… रकबा क्रमशः …………………………………….…………….. ………………………………………. कुल ख न ……………………… कुल रकबा ……………………………..हेक्टेयर मे खाता/शामिल खाता से श्री/श्रीमति …………….……………………. पिता /पति …………………………….. का निधन तकरीबन वर्ष ……………………… पूर्व दिनाँक …………………………. को हो चुका है, जिनके वारसान निम्नानुसार है :
उक्त प्रतिवेदन महोदय जी के समक्ष सादर प्रस्तुत है ।
पटवारी
पंचनामा
हम ग्रामवासी ग्राम………………………………… प.ह.न. …………… रा.नि.मं. ………… तहसील ……………… ………………………… तस्दीक करते है कि ग्राम…………………… मे खसरा क्रमांक…………………………… ……..………… रकबा क्रमशः……………………………….……………… कुल ख.न. …… …………… कुल रकबा …………………………… हे. मे खाता/शामिल खाता मे से श्री/श्रीमति …………………………………………… पिता/पति………………………………………………………….. का निधन तकरीबन वर्ष…………………….. पूर्व दिनांक………………………… को हो चुका है, जिनके वारसान निम्नानुसार है –
उक्त पंचनामा उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष ग्रामवासियों के बताए अनुसार वारसानो की जानकारी दर्ज की गई पंचनामा पढ़कर सुनाया गया व हस्ताक्षर लिए गए ।
IIकथनII
नाम…………………………………………………. पिता………………………………………………….
उम्र…………………………………………………………
निवासी……………………………………………………………………..
व्यवसाय………………………………………………………………….
—————–00——————–
मै शपथ पूर्वक कथन करता/करती हूँ कि ऊपर दिये गए पते पर निवास करता/करती हूँ । ग्राम…………… …………… मे स्थित भूमि खसरा न. ……………………………………………………… रकबा…………… ……………………………………………………… हे भूमि के खातेदार/सहखातेदार …………………………………. ……………………….. पिता/पति…………………………………………………….. जाति……………………….…… …………………. निवासी की मृत्यु दिनांक ……………………….. को हो गई है । मृतक मेरे…………………………. है । मृतक के वारसानों मे पत्नी …………………………. पुत्र……………………………………………………………………… पुत्री………………………………….. है । इनके अतिरिक्त कोई और वारसान नहीं है विधिक वारसानों के नाम दर्ज किये जाने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है ।
कथन लिखा/पढ़ा/सुना सही पाया बाद हस्ताक्षर/अंगूठा निशान किया ।
आवेदक
//न्यायालय तहसीलदार……………………… जिला………………….//
इश्तेहार
रा.प्र.क्र./ / /2024-25
मौजा…………………………… प.ह.न……….
पेशी दिनांक………………………………………
सर्व साधारण को एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि आवेदक………………………………… पिता………….………….. जाति…………………………………. निवासी………………………………….. तहसील………………………….…………… जिला………………….……………… के द्वारा मौजा ग्राम …………………………. स्थित भूमि ख.न. …………………… ………………………… रकबा……………………………………………………. हे भूमि अनावेदक……………….………… …………………… पिता……………………………………… निवासी…………………………… के द्वारा नामांतरण/बंटवारा किये जाने बावद आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है ।
अतः उक्त वर्णित भूमि मे नामांतरण किये जाने मे किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो न्यायालय के पेशी दिनांक … …… …………………….को समय 11 बजे उपस्थित होकर लिखित रूप से प्रस्तुत करे । पेशी दिनांक के पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।
इश्तेहार आज दिनांक ………………………… को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय पद मुद्रा सहित जारी किया गया ।
स्थान ………………………
दिनांक …………………………
तहसीलदार
| प्रकरण पेश । प्रकरण का अवलोकन किया गया । प्रकरण संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आवेदक ……….…………………. पिता………………………….. जाति………………….. निवासी……………………………… तहसील………………………….. जिला……………… के द्वारा ग्राम………………………….. मे स्थित भूमि ख न……………………………… ……………………………… रकबा……………………………………………………….… …………………………………………………हे मे खाता /शमिल खाता पर भूमि स्वामी ………………………………………………. पिता……………………………………….… जाति……………………… निवासी………………………………… दर्ज है जो कि फौत हो चुके है । वारसानों का नाम दर्ज किया जाने बावत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है । प्रकरण दर्ज किया जाकर ग्राम मे इश्तेहार का प्रकाशन किया गया । समयावधि के पश्चात कोई दावा या आपत्ति किसी के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है । पटवारी से वर्णित भूमि के संबंध मे प्रतिवेदन प्राप्त किया गया । पटवारी के द्वारा अपने प्रतिवेदन मे लेख किया गया है कि आवेदक ……………………………………… पिता …………………………………………………………. जाति………………………. निवासी…………………………… तहसील…………………… जिला……………………. के द्वारा ग्राम …………………………….. मे स्थित भूमि ख न …………………… …… … ………… रकबा……………………………. पर खाता/शामिल खाता भूमि स्वामी…… …… ………………………………………… पिता………………………………………. जाति…………………………….. निवासी………………………. दर्ज है, जिसकी मृत्यु दिनांक ……………………… को हो चुकी है मृतक के वारसानों का नामांतरण किये जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है । प्रकरण मे संलग्न उपरोक्त दस्तावेजों का अवलोकन से पाया जाता है कि आवेदक के द्वारा प्रस्तुत मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र एवं पटवारी प्रतिवेदन वारसान सीजर से प्रमाणित होता है कि उक्त मृतक के वैध वारसानों……………… ……… …… ………………………………………………………………… …………… ………… …… ……… ………………………… का नामांतरण किया जाना उचित प्रतीत होता है । अतः म प्र भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 109, 110 मे दिये गये प्रावधानों के तहत ग्राम ……………………………….. प.ह.न………………………… मे स्थित भूमि खाता/शामिल खाता से ख न…………………………………………… रकबा…………………………………………….. हे मे मृतक भूमिस्वामी का दर्ज नाम विलोपित किया जाकर उक्त वारसानों का नामांतरण किये जाने का आदेश पारित किया जाता है । प्रवाचक टीप करे । पक्षकार सूचित हो । पटवारी अभिलेख दुरुस्त करे । पालन पश्चात प्रकरण नस्ति बद्ध होकर अभिलेखागार दाखिल हो । ……………………………. न्यायालय तहसीलदार ……………….. जिला …………….(म.प्र.) |
