बैतूल : फसल सुधार हेतु पोर्टल रिओपन करने के सम्बन्ध में कलेक्टर का पत्र
Betul: Letter regarding reopening the portal for crop improvement

कलेक्टर, बैतूल द्वारा आयुक्त, भू-अभिलेख, मध्यप्रदेश ग्वालियर को पत्र भेजा गया है जिसमें बताया गया है कि खरीफ वर्ष 2025-26 की गिरदावरी में कुछ ग्रामों में गलत फसल दर्ज हो गई है, जिससे किसानों को फसल पंजीयन कराने में दिक्कत आ रही है।
कलेक्टर ने अनुरोध किया है कि सूची में बताए गए ग्रामों की फसल सुधार हेतु पोर्टल को पुनः खोला जाए (रिओपन किया जाए) ताकि फसल विवरण को सही किया जा सके।
प्रतिलिपि तहसीलदार मुलताई, प्रमाणपट्टन, भैंसदेही, आठनेर, भीमपुर और घोड़ाडोंगरी को भेजी गई है ताकि वे आवश्यक कार्रवाई करें।
