जिला कटनी में खरीफ गिरदावरी 2025-26 के दौरान ऑनलाइन सारा पोर्टल में धान के रकबे में अधिक मात्रा दर्ज दिखाई दी है। इस संबंध में राजस्व अमले से जांच कराई गई, जिसमें त्रुटियां पाई गईं। जांच के आधार पर सारा पोर्टल को पुनः खोलने (री-ओपन) का अनुरोध किया गया है ताकि गिरदावरी दर्ज करने और संशोधन करने की सुविधा फिर से उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर कटनी ने आयुक्त भू-अभिलेख, ग्वालियर से अनुरोध किया है कि फसलों की प्रविष्टि या संशोधन के लिए ऑनलाइन सारा पोर्टल को री-ओपन किया जाए ताकि धान के रकबे में सुधार किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart