Hospitals_for_government_employees_171225

यह दस्तावेज़ शासकीय कर्मचारियों को चिकित्सा उपचार हेतु मान्यता प्राप्त (एम्पैनल्ड) चिकित्सालयों की सूची से संबंधित है। इसमें शासकीय कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने वाले सरकारी एवं निजी अस्पतालों/चिकित्सालयों का विवरण दिया गया है। सूची का उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि कर्मचारी किन-किन चिकित्सालयों में निर्धारित नियमों के अंतर्गत उपचार करा सकते हैं। इसमें आम तौर पर अस्पतालों के नाम, स्थान तथा उपचार से संबंधित मान्यताओं की जानकारी सम्मिलित होती है, ताकि चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति/नकद रहित उपचार की प्रक्रिया सुगम हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart