मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 जून, 2013 को संलग्नीकरण (attachment) समाप्त किए जाने के संबंध में जारी किया गया एक ज्ञापन है.

ज्ञापन का सार (Summary of the Memorandum)

  • विषय: संलग्नीकरण समाप्त किये जाने के संबंध में है.
  • संदर्भित पत्र: यह सामान्य प्रशासन विभाग के पिछले ज्ञापनों दिनांक 18.1.2000, 3.5.2000 एवं 21.7.2000 का संदर्भ लेता है.
  • मुख्य निर्देश: ज्ञापन में सामान्य प्रशासन विभाग के दिनांक 18 जनवरी, 2000 के ज्ञाप (जिसकी प्रति संलग्न है) का अवलोकन करने के लिए कहा गया है, जिसमें यह निर्देश दिए गए थे कि सभी प्रकार के संलग्नीकरण तत्काल समाप्त किए जाएं.
  • आदेश: सभी को उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
  • जारीकर्ता: यह ज्ञापन उप सचिव बी०आर०विश्वकर्मा द्वारा मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है.

प्राप्तकर्ता और प्रतिलिपि (Recipients and Copies)

यह ज्ञापन निम्नलिखित को संबोधित किया गया है:

  • समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव, मध्यप्रदेश शासन.
  • शासन के समस्त विभाग.
  • समस्त विभागाध्यक्ष.
  • समस्त संभागायुक्त.
  • समस्त कलेक्टर.
  • समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, मध्यप्रदेश.

इसकी प्रतिलिपि (Copy to) सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु राज्यपाल के सचिव, लोकायुक्त, म.प्र. लोक सेवा आयोग, राजस्व मंडल, उच्च न्यायालय, मुख्यमंत्री/मंत्री/राज्यमंत्री के विशेष सहायक/निज सचिव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग, महाधिवक्ता, महालेखाकार, व्यावसायिक परीक्षा मंडल/माध्यमिक शिक्षा मंडल, जनसंपर्क संचालनालय, मुख्य सचिव के सचिव (समन्वय), तथा शासन के समस्त मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन/संघों सहित कई अन्य अधिकारियों/कार्यालयों को भी भेजी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart