आवेदक का सीमांकन न करने का आवेदन
Application for non-demarcation of applicant
प्रति
श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय
तहसील ……………… जिला …………….
विषय : सीमांकन नहीं करवाने बावद।
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि मै आवेदक/आवेदिका………………………………… पिता/पति ……………………………………….………………… जाति………………..…… निवासी………………………….. का हूँ। यह कि मेरे नाम से ग्राम…………………… पटवारी हल्का नंबर………………. राजस्व निरीक्षक मंडल……………….………………तहसील………………………….. जिला…………………… में स्थित भूमि खसरा नंबर…………………….. रकबा………………………. हे राजस्व अभिलेख में दर्ज है। मेरे द्वारा आपके न्यायालय में मेरी भूमि के सीमांकन हेतु आवेदन पत्र दिनांक……………………… को प्रस्तुत किया गया था। चूंकि वर्तमान में वर्षा प्रारम्भ होने एवं खरीफ की फसल खेतो में बोने के कारण अब मैं अपनी भूमि का सीमांकन अभी नहीं करवाना चाहता हूँ। मेरी भूमि का सीमांकन वर्षा ऋतू के बाद किया जावे। वर्तमान में मेरे एवं आस-पास पड़ोस के सभी भूमिस्वामियों द्वारा फसल की बोनी कर दी गई है।
अतः निवेदन है कि वर्तमान सीमांकन आवेदन पत्र में मेरी भूमि का सीमांकन फसल कटाई उपरांत किया जावे।
आवेदक /आवेदिका