Bhopal

Jabalpur

यह विज्ञापन शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, जबलपुर (म. प्र.) द्वारा जारी किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एम.पी.पी.एस.सी., एस.एस.सी., रेलवे एवं बैंकिंग परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की जानकारी दी गई है।

मुख्य बिंदु:

  1. लाभार्थी वर्ग – केवल अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के निवासी अभ्यर्थी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹6 लाख तक है।
  2. आयु सीमा – एमपीपीएससी के लिए अधिकतम 40 वर्ष, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 35 वर्ष।
  3. सीटें – कुल 2000 सीटें, जिसमें 75% अनुसूचित जाति और 25% अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित।
  4. प्रशिक्षण अवधि – अधिकतम 12 माह।
  5. परीक्षा स्तर – एमपीपीएससी प्रारंभिक/मुख्य परीक्षा, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि।
  6. पाठ्य सामग्री – ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
  7. पंजीयन प्रक्रिया – इच्छुक अभ्यर्थी 16.09.2025 तक आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, अंकसूची आदि) के साथ आवेदन कर सकते हैं।

👉 संपर्क:

  • कार्यालय दूरभाष: 0761-2663471
  • मोबाइल: 8886909588
  • ईमेल: petcjabalpur@gmail.com

**************

यह विज्ञापन परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र (अनु.जा.), श्यामला हिल्स, भोपाल द्वारा जारी किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एमपीपीएससी, एसएससी, रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है।

मुख्य बिंदु:

  1. आवेदनकर्ता म. प्र. का निवासी तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए।
  2. वार्षिक पारिवारिक आय ₹6.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. स्नातक परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है।
  4. आयु सीमा – प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष।
  5. आवेदन की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2025 है।
  6. प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा।
  7. प्रशिक्षण अवधि – 6 माह
  8. चयनित विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री, लाइब्रेरी एवं हॉस्टल सुविधा (सीमित) उपलब्ध होगी।
  9. प्रशिक्षण केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जो नियमित अध्ययन हेतु तैयार हों।
  10. यह सुविधा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होगी।

📌 आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज – जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, स्नातक अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

👉 संपर्क:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart