Gyapan-1

Gyapan-2

इस पत्र में ग्राम रोजगार सहायक / सहायक सचिव आज़ाद संगठन (सिंगरौली, म.प्र.) द्वारा शासन को कुछ प्रमुख माँगों के शीघ्र समाधान की अपील की गई है। इसके मुख्य बिंदु निम्न हैं —

  1. मृत्यु उपरांत सहायता राशि ₹10,00,000 परिवारों को दी जाए।
  2. मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र (दिनांक 04.09.2025) के अनुसार, ग्राम रोजगार सहायकों को पंचायत सचिवों के समान अतिरिक्त प्रभारी सचिव का कार्यभार सौंपा जाए।
  3. 28 जून 2023 की घोषणाओं के अनुसार, सहायक सचिवों को सचिवों के समान सेवा शर्तें व मानदेय दिया जाए।
  4. पंचायत सचिवों के समान वेतनमान ग्रेड-पे, वार्षिक वेतन वृद्धि, टीए/डीए इत्यादि लाभ दिए जाएँ।
  5. सहायकों के मानसिक उत्पीड़न को रोका जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
  6. सेवा निवृत्ति (रिटायरमेंट) पर जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाए।
  7. कार्यक्षेत्र के स्तर पर भेदभाव समाप्त किया जाए।
  8. विवाह/पारिवारिक कारणों से स्थानांतरण की सुविधा दी जाए।
  9. 3 माह से लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान किया जाए।

अंत में संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन/हड़ताल की स्थिति उत्पन्न होगी।
पत्र दिनांक 06.10.2025 को विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart