अपनी मांगो को लेकर रोजगार सहायक 06 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर
Employment assistants will go on a collective leave from October 6 regarding their demands
इस पत्र में ग्राम रोजगार सहायक / सहायक सचिव आज़ाद संगठन (सिंगरौली, म.प्र.) द्वारा शासन को कुछ प्रमुख माँगों के शीघ्र समाधान की अपील की गई है। इसके मुख्य बिंदु निम्न हैं —
- मृत्यु उपरांत सहायता राशि ₹10,00,000 परिवारों को दी जाए।
- मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र (दिनांक 04.09.2025) के अनुसार, ग्राम रोजगार सहायकों को पंचायत सचिवों के समान अतिरिक्त प्रभारी सचिव का कार्यभार सौंपा जाए।
- 28 जून 2023 की घोषणाओं के अनुसार, सहायक सचिवों को सचिवों के समान सेवा शर्तें व मानदेय दिया जाए।
- पंचायत सचिवों के समान वेतनमान ग्रेड-पे, वार्षिक वेतन वृद्धि, टीए/डीए इत्यादि लाभ दिए जाएँ।
- सहायकों के मानसिक उत्पीड़न को रोका जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
- सेवा निवृत्ति (रिटायरमेंट) पर जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाए।
- कार्यक्षेत्र के स्तर पर भेदभाव समाप्त किया जाए।
- विवाह/पारिवारिक कारणों से स्थानांतरण की सुविधा दी जाए।
- 3 माह से लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान किया जाए।
अंत में संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन/हड़ताल की स्थिति उत्पन्न होगी।
पत्र दिनांक 06.10.2025 को विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित है।

