IBPS_RRB_Vacancy_2025

RRBs में अधिकारी (स्केल-I, II, III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज़) की भर्ती

  • ऑनलाइन परीक्षा IBPS द्वारा कराई जाएगी।
  • इंटरव्यू प्रक्रिया संबंधित नोडल RRBs, NABARD और IBPS के सहयोग से होगी।
  • इंटरव्यू का आयोजन जनवरी/फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।
परीक्षा का नाम IBPS RRB Vacancy 2025 (CRP RRBs XIV) Apply Online
पदों की संख्या13217
आवेदन शुरू होने की तिथि01 सितंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि21 सितंबर 2025
प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ibps.in/
पद आयु सीमा
ऑफिसर असिस्टेंट (क्लर्क)18 से 28 वर्ष 
ऑफिसर स्केल-I (PO)18 से 30 वर्ष
ऑफिसर स्केल-II (मैनेजर)21 से 32 वर्ष
ऑफिसर स्केल-III (सीनियर मैनेजर)21 से 40 वर्ष
पद शैक्षिक योग्यता
ऑफिसर असिस्टेंट (क्लर्क) किसी भी विषय में स्नातक
ऑफिसर स्केल-I (PO) किसी भी विषय में स्नातक
ऑफिसर स्केल-II (मैनेजर)किसी भी विषय में स्नातक और संबंधित क्षेत्र में 1-2 वर्ष का अनुभव हो।
ऑफिसर स्केल-III (सीनियर मैनेजर) किसी भी विषय में स्नातक और संबंधित क्षेत्र कम से कम में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
पदपदों की संख्या
ऑफिसर असिस्टेंट (क्लर्क)7972
ऑफिसर स्केल-I (PO)3907
ऑफिसर स्केल-II (मैनेजर)1139
ऑफिसर स्केल-III (सीनियर मैनेजर)199
Total Posts (कुल पद)13217
सामान्य (UR)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)₹850/- 
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/ दिव्यांगजन (PwD)₹175/- 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। 

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको(RRBs) में अधिकारियो (स्केल – I, II, III) एवं ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती हेतु साझा प्रक्रिया

अधिकृत वेबसाइट : www.ibps.in

पूछताछ/ शिकायतों के मामले में कृपया https://cgrs . ibps .in पर लॉग इन करें


क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के ग्रुप “A”- अधिकारी (स्केल – I, II,III) तथा ग्रुप “B” – ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) की भर्ती के लिए आगामी साझा भर्ती प्रक्रिया (CRP RRBs – XIV ) हेतु ऑनलाइन परीक्षाएं इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा नीचे दिए गए संभावित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जाएँगी। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रुप “A” – अधिकारी (स्केल – I, II, III ) हेतु साक्षात्कार का समन्वय NABARD एवं IBPS के सहयोग से सम्बंधित नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको द्वारा संभवतः जनवरी/फ़रवरी 2026 में किया जायेगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे विस्तृत जानकारी एवं अपडेट के लिए आई बी पी एस की अधिकृत वेबसाइट www.ibps.in का नियमित अवलोकन करें।
CRP RRBs – XIV के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन करने से पूर्व, सुनिश्चित करें कि वे अधिकृत IBPS वेबसाइट पर उपलब्ध और जारी विस्तृत अधिसूचना में उल्लेखित विर्निष्ट तिथियों पर न्यूनतम पात्रता शर्ते पूरी करते हो। उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना में दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।


मुंबई
दिनांक 01092025

निदेशक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart