Patwari_Gyapan_170125

patwari_Sangh_Gyapan_160125

संघे शक्ति कलयुगे

आदरणीय,सम्मानीय और प्रिय साथियों सभी को यथोचित अभिवादन

साथियों आज दिनांक को सायं 4:30 पर माननीय राजस्व मंत्री जी के आवास पर उनसे मुलाकात की गई, तथा ज्ञापन में सम्मिलित सभी मुद्दों पर चर्चा की गई,चर्चा में पटवारी कैडर रिव्यू, समयमान वेतन, वेतनमान विसंगति, एग्रिस्टेक भत्ता, CPCT, आदि मुद्दों पर बहुत बढ़िया माहौल में चर्चा की गई, आदरणीय मंत्री जी ने एग्रिस्टेक मुद्दे पर तुरंत PS सर को फोन लगाकर बजट हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए, उनके द्वारा बांकी अन्य मुद्दों पर उनके द्वारा कहा गया कि आप हमारे परिवार के सदस्य है,आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी, निज सहायक ज़ी द्वारा रीवा संभाग क़े दौरे की बात याद दिलाने पर हमारे सहज़ निमंत्रण पर जल्दी ही सीधी क़े दौरे की बात स्वीकार की गयी!
इसक़े पूर्व श्रीमान प्रमुख सचिव महोदय श्री पोरवाल सर से भी इन सभी मुद्दों क़े साथ साथ, समयमान को अभियान पूर्वक कराने, स्वामित्व योजना क़े मानदेय और CPCT पास साथियों को एवं मण्डला क़े मुद्दे पर हों रहे आंदोलन पर तथ्यों सहित चर्चा हुई, जिस पर उनके द्वारा तत्काल मण्डला कलेक्टर से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए, अन्य मुद्दों पर उनके द्वारा अवर सचिव श्री संजय सिंह जी को तुरंत पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिया, और उनके निर्देश पर सभी साथी अवर सचिव महोदय क़े पास गए और सभी क़े सामने अवर सचिव ज़ी ने डीलिंग क्लर्क को बुला निर्देश दिए पत्राचार हेतु और पटवारी हित मे कलेक्टर सहबान को पत्र जारी करने हेतु, तत्पश्चात सभी लोग फिर CLR मेडम के पास गए उनको भी ज्ञापन की प्रति दी गई सभी मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई, इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में माननीय मंत्री के यहां निज सहायक श्रीमान विष्णु प्रसाद यादव जी द्वारा बढ़िया सहयोग किया गया, साथ आज उपस्थित विदिशा रायसेन छतरपुर क़े सभी साथियों को धन्यवाद….
आपका
उपेन्द्र सिंह बाघेल
प्रान्ताध्यक्ष
म प्र पटवारी संघ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart