कटनी : अजीत सिंह बागरी लोकल युथ को गिरदावरी, फार्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला प्रशस्ति पत्र
Katni: Ajit Singh Bagri received a certificate of appreciation for excellent work in Girdawari, Farmer Registry from the local youth.
कटनी : स्थानीय युवा अजीत सिंह बागरी को कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गिरदावरी, फार्मर रजिस्ट्री और के.वाई.सी. (KYC) कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र (Certificate of Appreciation) से सम्मानित किया गया।
अजीत सिंह बागरी ने अपने क्षेत्र में किसानों की गिरदावरी (फसल सर्वेक्षण), फार्मर रजिस्ट्री (किसानों का पंजीयन) तथा केवाईसी अपडेट जैसे महत्वपूर्ण कार्य समय पर और पूर्ण निष्ठा के साथ पूरे किए। उनकी मेहनत और तकनीकी दक्षता के कारण किसानों को अपने कृषि संबंधी कार्यों में काफी सुविधा मिली।
इस अवसर पर राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अनेक किसान उपस्थित रहे।