यह पत्र कलेक्टर कार्यालय (भू-अभिलेख), जिला कटनी (म.प्र.) से जारी हुआ है।

सारांश (हिंदी में) :

लोकल यूथ/स्थानीय युवाओं के खातों की अपूर्ण जानकारी के कारण भुगतान (पेमेंट) में समस्या आ रही है।

  • वर्ष 2024-25 की खरीफ फसल के भुगतान में लगभग 302 स्थानीय युवाओं और 1031 स्थायी युवाओं की जानकारी अधूरी है।
  • इन युवाओं की जानकारी गुरलाल शीट व अन्य अभिलेखों में पूर्ण नहीं है, जिसके कारण उनके खातों का सत्यापन और भुगतान अटका हुआ है।
  • इस वजह से लोकल यूथ भुगतान संबंधी विवाद उत्पन्न हो रहे हैं।

निर्देश :

  • सभी शेष युवाओं के खाते की जानकारी/सत्यापन का कार्य 3 दिनों के भीतर पूरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएँ।
  • अन्यथा जिन युवाओं के खाते अपूर्ण या असत्यापित रहेंगे, उनके भुगतान नहीं किए जाएंगे।
  • इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदार/राजस्व अधिकारियों की होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart