Ly_Seoni_090925

यह आदेश जिला सिवनी, मध्यप्रदेश का है। इसमें खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु किसानों की भूमि एवं फसल विवरण (क्रॉप सर्वे) को डिजिटल माध्यम से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य बिंदु (संक्षेप में):

  1. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए किसानों की भूमि पर बोई गई फसल का सर्वे कार्य समय-सीमा में पूर्ण करना है।
  2. आदेश में कृषि उपज एवं भूमि विवरण की एंट्री डिजिटल माध्यम से निर्धारित पोर्टल पर करने के निर्देश दिए गए हैं।
  3. किसानों को पंजीयन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को 15 सितम्बर 2025 तक सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

👉 सरल शब्दों में: किसानों की खरीफ फसल 2025-26 का डिजिटल पंजीयन और भूमि-फसल विवरण 15 सितम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जाए, ताकि खरीफ विपणन की प्रक्रिया समय पर संचालित हो सके।

4 thoughts on “Ly_Seoni_090925”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart