उमरिया : अधीक्षक भू अभिलेख का पत्र – जानकारी के भाव में नहीं हो रहा लोकल युथ को रबी 2024-25 का भुगतान
Umaria: The letter from the Superintendent of Land Records – There is no information regarding the payment for Rabi 2024-25 to the local youth.


उमरिया जिले के अधीक्षक भू-अभिलेख ने तहसील मानपुर को पत्र जारी कर कहा है कि स्थानीय युवाओं को मौसम रबी 2024-25 के भुगतान हेतु जो सूची भेजी गई है, उसमें 280 युवाओं में से लगभग 200 के बैंक खातों की जानकारी बैंक पासबुक सहित उपलब्ध कराई गई है। लेकिन शेष 80 युवाओं के बैंक खातों की जानकारी अधूरी है (बिना पासबुक या अधूरी जानकारी)।
इसी कारण से इन युवाओं का वेंडर पंजीयन एवं भुगतान नहीं हो पा रहा है। अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि शेष युवाओं की बैंक पासबुक की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि सभी स्थानीय युवाओं को समय पर भुगतान किया जा सके।