Jhabua_Sangh_240925

यह पत्र पटवारी संघ मेघनगर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मेघनगर को दिया गया ज्ञापन है।

सारांश :

  • विषय: निलंबन आदेश निरस्त कर बहाल करने के संबंध में।
  • संघ ने बताया कि पटवारी संजयसिंह भदौरिया को बिना उचित जांच और जानकारी के अचानक निलंबित कर दिया गया है।
  • यह निर्णय एकतरफा और असंगत बताया गया है, जिससे समस्त पटवारियों में आक्रोश है।
  • ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 3 दिन के भीतर निलंबन आदेश निरस्त कर बहाल नहीं किया गया, तो पटवारी संघ मजबूर होकर आंदोलन करेगा।
  • इस आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
  • ज्ञापन पर समस्त पटवारियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart