सागर : विधायक से नाराज पटवारी 1 दिन के सामूहिक अवकाश पर गए
Sagar: Patwari upset with MLA goes on one-day collective leave

यह पत्र मध्यप्रदेश पटवारी संघ, तहसील शाखा बंडा, जिला सागर द्वारा दिनांक 15/12/2025 को तहसीलदार महोदय, तहसील बंडा के नाम लिखा गया है।
पत्र में उल्लेख है कि तहसील बंडा में पटवारियों की स्थानीय विधायक द्वारा की गई दुर्व्यवहार/अनुचित व्यवहार एवं कार्य प्रक्रिया में हस्तक्षेप के विरोध में पटवारी संघ, जिला सागर के आह्वान पर दिनांक 15/12/2025 (सोमवार) को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इस धरना प्रदर्शन में तहसील के समस्त पटवारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही, उक्त दिन तहसील बंडा के सभी पटवारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर विरोध दर्ज करने की सूचना दी गई है।
अंत में, यह सूचना जिला अध्यक्ष, म.प्र. पटवारी संघ, सागर को प्रेषित की गई है।
