पटवारी संघ : सागर में पटवारी के साथ विधायक द्वारा की गई मारपीट के सम्बन्ध में एफ.आई.आर. करने बावत
Patwari Sangh : Regarding filing an FIR about the assault on a Patwari by an MLA in Sagar

मध्यप्रदेश पटवारी संघ, भोपाल द्वारा दिनांक 19/12/2025 को जारी पत्र में सागर जिले की एक गंभीर घटना का उल्लेख किया गया है। पत्र के अनुसार, सागर जिले में पदस्थ पटवारी श्री दुर्गेश आयुध्या (अनु. जाति वर्ग) के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देवरी विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया द्वारा मारपीट, गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग एवं अमर्यादित व्यवहार किया गया।
शिकायत के बावजूद संबंधित विधायक के विरुद्ध अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे जिले एवं प्रदेश के पटवारियों में रोष व्याप्त है। संघ ने मांग की है कि न्याय व्यवस्था एवं कानून के सिद्धांतों की रक्षा हेतु संबंधित विधायक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
पत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो प्रदेश का संपूर्ण पटवारी समाज अपने स्वाभिमान और अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, जिला सागर तथा प्रमुख सचिव राजस्व विभाग को सूचना दी गई है।
