सिवनी : वेतनमान, भत्तों तथा पटवारियों की अन्य समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन
Seoni: The Patwari Association submitted a memorandum regarding salaries, allowances, and other issues of patwaris.

यह ज्ञापन मध्यप्रदेश पटवारी संघ, तहसील सिवनी जिला सिवनी द्वारा जारी किया गया है।
इसमें तहसील स्तरीय पटवारियों की वेतन, सेवा पुस्तिका, फिक्सेशन, वार्षिक वेतनवृद्धि, एरियर्स, अवकाश, एन.पी.एस. कटौती आदि से संबंधित लंबित समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया है।
कई पटवारियों के वेतन एरियर्स, वार्षिक वेतनवृद्धि, फिक्सेशन, अवकाश अवधि का वेतन, 7th Pay Arrears, NPS की राशि, और सेवा पुस्तिका का संधारण अब तक लंबित बताया गया है।
इसमें यह भी कहा गया है कि आदेश जारी होने के बावजूद जिम्मेदार शाखा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही, जिससे कर्मचारी परेशान हैं।
संघ ने मांग की है कि 15 दिन के भीतर सभी लंबित कार्य पूरे किए जाएँ।
यदि समय सीमा में कार्य नहीं होता, तो संघ जिला स्तरीय और प्रांतीय स्तर पर आंदोलन करेगा।



