सिंचित भूमि को असिंचित किये जाने हेतु प्रतिवेदन
Report for De-irrigation of Irrigated Land
कार्यालय प0ह0न0…..रा0नि0म0……….. तह0 ………… जिला ……….….
दिनांक …… /…../……
प्रति,
श्रीमान तहसीलदार महोदय
वृत्त………. तह0 ………
विषय:- खसरा कालम न0 12 में दर्ज कच्चा कुआं एवं सिंचिंत भूमि को विलोपित करने हेतु जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने बाबत ।
सन्दर्भ:- न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी के रा0प्र0क्र0 …………………………… आवेदक ………………… पिता………………… ।
.
उपरोक्त विषयांतर्गत के संबंध में लेख है ग्राम ………. प0ह0न0……….. रा0नि0म0……….. तहसील………….. जिला ………… के आवेदक………………. पिता………….. जाति ………… निवासी ………….. के द्वारा दिनांक ………………. को आपके न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि आवेदक की स्वयं की भूमि ख0न0 ……….. के कालम न0 12 में दर्ज कच्चा कुआं को विलोपित कराना चाहते है । उक्त संबंध में मौका जांच की गई ,जो कि निम्नानुसार है –
1.आवेदक के नाम से ग्राम ………….. प0ह0न0……. रा0नि0म0…………. तहसील………….. जिला………… में स्थित भूमि ख0न0……….. रकबा……. हेक्ट0 राजस्व अभिलेखों में दर्ज है ।
2. मौके पर जांच में भूमि ख0न0……….रकबा ……… हेक्ट0 भूमि में मौके पर कच्चा कुआ1 नहीं होना पाया गया ।
3. आवेदक द्वारा बताया गया कि उक्त ख0न0…… के कालम 12 में कुआ कच्चा 1 त्रुटिवश दर्ज हो गया है , जिसे राजस्व अभिलेख से विलोपित कर असिंचिंत भूमि दर्ज किये जाने हेतु आवेदन किया गया है ।
अत: प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु आपकी ओर सादर संप्रेषित है ।
संलग्न–पंचनामा