सीमांकन पंचनामा
Demarcation Panchnama
स्थल पंचनामा
आज दिनांक…………………. को ग्राम ……………….… प.ह.न. …………… रा.नि.मं………….…………… तहसील………………… जिला…………………. के अंतर्गत आवेदक/आवेदिका……………………..………….. पिता/पति…………………………………… जाति………………. की भूमि ख.न……………………………….. ……………………………………. रकबा…………………………………………………..……………………. हे. का सीमांकन हेतु आवेदन किया गया था, जिसका प्रकरण क्रमांक………..…………………………………….. है। जिसके सम्बन्ध में न्यायालय नायब तहसीलदार…………………………. के आदेशानुसार गठित दल के साथ आवेदक एवं सरहदी कृषको को पूर्व सूचना उपरांत आज मौके पर उपस्थित होकर तिमेडा/चौमेडा/ कुआँ /स्थायी सीमा चिन्हों का मिलान कर उक्त भूमि का सीमांकन कर आवेदक/आवेदिका एवं सरहदी कृषको के समक्ष पत्थर/चूना से निशान लगवाए गये। सीमांकन से उपस्थित व्यक्ति संतुष्ट/असंतुष्ट थे।
मौका स्थल पर पंचनामा तैयार किया, पढ़कर सुनाया पश्चात् हस्ताक्षर अंगूठा निशानी लिए गए।
हस्ताक्षर पंचगण

