अतिक्रमण प्रतिवेदन
Encroachment Report
कार्यालय पटवारी हल्का नंबर………… रा नि मं ……….. तहसील………….. जिला……………………….
दिनांक……………………
प्रति
श्रीमान तहसीलदार/ नायब तहसीलदार महोदय
तहसील……………………… जिला……………………
.
द्वारा: राजस्व निरीक्षक महोदय राजस्व निरीक्षक मण्डल…………………………
विषय: शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने बावत प्रतिवेदन।
.
कृपया उपरोक्त विषयांतर्गत के संबंध में प्रतिवेदित है कि ग्राम…………………… पटवारी हल्का नंबर………………… राजस्व निरीक्षक मंडल……………… तहसील…………… जिला……….. मैं स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर……………… रकबा…….. हेक्टेर मद………….. की भूमि पर मौका जांच दिनांक……………….. को किया गया। मौका जांच में पाया गया की बेजा कब्जाधारी श्री………………….. पिता……………………. उम्र………… जाति………………….. निवासी………… द्वारा उक्त खसरा नंबर कि भूमि में से…………………. हेक्टेयर/ वर्ग मीटर भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमित भूमि का बिंदुवार प्रतिवेदन निम्नानुसार है.
- क्या मौके पर बेजा कब्जाधारी को अवैध कब्जे की भूमि को नापकर बताए जाने का दिनांक।( उल्लेखित करें।)…………………… …………………….
- बेजा कब्जाधारी द्वारा किए गए। निस्तार में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है।( स्पष्ट करें।)………………………………………………………………………………….
- बेजा कब्जाधारी के पास भूमि है या नहीं? हैं तो कितनी? (किस्तबंदी संलग्न करें।)………………………………………… ……………… …………………………………….
- बेजा कब्जाधारी का व्यवसाय क्या है?…………………………………….. ………………………………………
- बेजा कब्जाधारी के पास जीविका उपार्जन हेतु क्या स्रोत है?………………………………………………………….
- बेजा कब्जाधारी द्वारा भूमि पर किए गए अतिक्रमण का स्वरूप। खेती?/ मकान?/ दुकान।/ बॉडी बाउंड्री बनाकर किया गया है।(स्पष्ट करें।)………………………………………………………..
- बेजा कब्जा की चतुर्थं सीमा उत्तर में……………………………………………. दक्षिण में………………………………………. पूर्व में……………………………………… पश्चिम में………………………………
- बेजा कब्जा की भूमि का नक्शा। जिसमें लाल स्याही से कब्जा प्रदर्शित है या नहीं।( स्पष्ट करें।)……………………….
.
अतः उपरोक्तानुसार बिन्दुवार प्रतिवेदन आपकी ओर आवश्यक/उचित कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत है।
.
संलग्न : मौका पंचनामा
खसरा नक्शा
मिशेल अभिलेख
सभी की छायाप्रति
.
राजस्व निरीक्षक
( टीप अंकित करें।)
हल्का पटवारी
पटवारी हल्का नंबर……..