राजस्व महाभियान ३.0 में न्यूनतम प्रगति के कारण ग्राम कोटवार को नोटिस
कार्यालय तहसीलदार ……………………. वृत्त………………… जिला………………
क्र……………………………
…………. ……………………., दिनांक……………….
प्रति,
श्री /श्रीमती ………………………………..
ग्राम कोटवार ग्राम ………………………………..
रा०नि०मं० …………………….., तहसील…………………..
जिला……………………………..
विषय: राजस्व महाभियान 3.0 अंतर्गत न्यूनतम प्रगति के सम्बन्ध में।
हल्का पटवारी द्वारा अपने प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि राजस्व महाभियान 3.0 दिनांक 15/11/2024 से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में संचालित है, उपरोक्त राजस्व अभियान में फार्मर रजिस्ट्री, आधार आर ओ आर लिंकिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है, किन्तु प्रतिदिन की रिपोर्ट देखने में आ रहा है आपके ग्राम की प्रगति सम्पूर्ण तहसील में न्यूनतम स्तर में है जो की आपकी अपने कार्यो के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक है। हल्का पटवारी द्वारा अवगत कराया गया है कि अभियान में आपके द्वारा ग्राम में मुनादी एवं लोगो को सूचित आदि कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगो को अभियान के सम्बन्ध में जानकारी न होने से लोगो द्वारा E-KYC, फार्मर रजिस्ट्री, R-O-R खसरा लिंकिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में रूचि नहीं ली जा रही है। क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासतात्मक कार्यवाही की जावे।
अतः आप उक्त सम्बन्ध में अपना जवाब 02 दिवस में अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करे।
नायब तहसीलदार