तालाब खसरे में दर्ज करने हेतु प्रतिवेदन
Report for Registering the Pond in Survey Number
कार्यालय प.ह.न………….. रा.नि.मं ………… तहसील…………….. जिला………….
प्रति,
श्रीमान तहसीलदार
रा.नि.मं ……………. तहसील………..
जिला…………….
द्वारा : राजस्व निरीक्षक रा.नि.मं …………..
विषय: खसरा के कॉलम नम्बर 12 में शासकीय तालाब दर्ज करने बावद।
महोदय जी,
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि खसरा नंबर……………… रकबा……… मद…………… ग्राम…….. प.ह.न…….. के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत…………… एवं ग्रामवासियो से जानकारी ली गई, जिसमे ग्रामवासियो ने बताया कि उक्त तालाब का निर्माण ग्राम पंचायत…………… के द्वारा किया गया है जो कि मौसमी बरसाती पानी में भरा रहता है एवं गर्मी में सूख जाता है। तालाब का रकबा लगभग…………….हेक्टेयर है। जिसमे ग्रामवासियो के द्वारा मवेशियों को पानी पिलाने का एवं कपडे धोने का/मछलीपालन का कार्य किया जाता है। उक्त खसरा के कॉलम नंबर 12 में निर्मित तालाब को दर्ज किया जाना उचित होगा।
अतः प्रतिवेदन उचित कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित है।
संलग्न
स्थल पंचनामा
खसरा, नक्शा की प्रति
पटवारी
**********************************
स्थल पंचनामा
आज दिनांक…………….. ग्राम……………….. प.ह.न……………. रा.नि.म …………………. तहसील………………. जिला……………… में उपस्थित हुआ। खसरा नंबर………………. रकबा……… मद…………… के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत…………….. एवं ग्रामवासियो से जानकारी ली गई, जिसमे ग्रामवासियो ने बताया कि उक्त तालाब का निर्माण ग्राम पंचायत……………. के द्वारा किया गया है जो कि मौसमी बरसाती पानी में भरा रहता है एवं गर्मी में सूख जाता है। जिसमे ग्रामवासियो के द्वारा मवेशियों को पानी पिलाने का एवं कपडे धोने/मछलीपालन का कार्य किया जाता है।
पंचनामा उपस्थित ग्रामवासियो के समक्ष तैयार किया गया एवं हस्ताक्षर, अंगूठा-निशानी लिया गया।