चल-अचल संपत्ति की जांच रिपोर्ट
Inspection Report of Movable and Immovable Property
******
प.ह.न. ……….. रा.नि.मं …………………. . तहसील………………. जिला…………….
प्रति,
श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय
रा.नि.मं………………… तहसील……………………
जिला…………………………
विषयः चल-अचल संपत्ति की जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने बाबत् ।
संदर्भ: श्रीमान के न्यायालय के आदेश ………………………….. के पालन में ।
महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत प्रकरण के संबंध में जाँच की गई एवं जाँच के पश्चात ग्रामवासियों एवं भू-अभिलेखों के अनुसार निम्न बिंदुवार जानकारी प्रस्तुत है :
1. प्रमाणित किया जाता है कि आवेदक श्री/श्रीमती/कुमारी………………………….. पिता/पति श्री…………………………………………………… निवासी…………………. ग्राम…………………. प.ह.न……… रा.नि.वृ…………….. तहसील ……………………. जिला………………… का निवासी है।
2. इसकी जाति……………….. हैं। यह जाति…………………मे आती है । और आवेदक के पिता/माता ग्राम/तहसील/जिला……………………… मे का व्यवसाय करते है ।
3. आवेदक के नाम हल्का नंबर……… में ग्राम …………………………… मे भूमि खसरा नंबर……………………… , कुल रकवा…………………….. हेक्टेयर भूमि अभिलेखों मे दर्ज है ।
4. आवेदक का ग्राम ……………………. में.. वर्गफुट का ………………..(कच्चा / अर्ध कच्चा / पक्का) मकान हैं।
आवेदक की चल / अचल संपत्ति की जानकारी के संबंध में प्रतिवेदन उचित कार्रवाई हेतु श्रीमान की ओर सादर प्रेषित हैं।
पटवारी
*******
स्थल पंचनामा
हम सभी हस्ताक्षरकर्ता यह तस्दीक करते हैं कि आज दिनाँक…………………… को पटवारी हल्का नं………. ग्राम………………………. रा.नि.मं. ……………………. को तहसील ……………… जिला………………….. में पटवारी जी द्वारा आवेदक की चल अचल संपत्ति की मौका जाँच करने उपस्थित हुये। मौके पर जाँच कर यह पाया गया कि आवेदक……………………….. पिता/पति ………………………… . इसी गाँव का निवासी हैं एवं इसकी जाति ……………………….. है जो कि …………………… वर्ग मे आती हैं। आवेदक के अथवा पिता/माता के नाम ग्राम…………………………. में भूमि खसरा नंबर………………………….. कुल रकबा……………………………. हेक्टेयर भूमि भू-अभिलेखों में दर्ज हैं। एवं आवेदक का ग्राम…………………….. में ………… वर्गफुट का ……………..(पक्का / कच्चा / अर्द्ध कच्चा) मकान हैं।
अत: हम सभी हस्ताक्षरकर्ता आवेदक कि उक्त चल/अचल संपत्ति का सत्यापन करते हैं।
स्थल पंचनामा मौके पर तैयार किया गया एवं उपस्थित व्यक्तियों को पढ़कर सुनाया गया तथा जानकारी से संतुष्ट होने पर मौकास्थल पर ही हस्ताक्षरित किया गया ।