कुँआ दर्ज कराने एवं खसरा को सिंचित किये जाने हेतु प्रतिवेदन
Report for Registering a Well and Irrigating the Land Record
कार्यालय प0ह0न0 …..रा0नि0म0 ……… तह0 ………. जिला ……….
दिनांक …….. /……………../202………….
प्रति,
श्रीमान तहसीलदार महोदय
वृत्त……………..…… तह0 ……….……………
.
विषय:- पक्का कुआं एवं सिंचिंत दर्ज कराने हेतु जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने बाबत ।
सन्दर्भ:- न्यायालयअनुविभागीय अधिकारी के रा0प्र0क्र0 ………………………….. आवेदक ……………………….…….. पिता………………………..…… ।
.
उपरोक्त विषयांतर्गत के संबंध में लेख है ग्राम ……….. प0ह0न0 ………. रा0नि0म0 …………………… तहसील …………….. जिला…………. के आवेदक …………….. पिता ………….. जाति ………. निवासी ………….. के द्वारा दिनांक ………………….. को आपके न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि आवेदक की स्वयं की भूमि ख0न0 …………….. में पक्का कुआं एवं सिंचिंत दर्ज कराना चाहते है । उक्त संबंध में मौका जांच की गई ,जो कि निम्नानुसार है –
1.आवेदक के नाम से ग्राम ……………….…….. प0ह0न0 ……….…… रा0नि0म0 ………….…………. तहसील ………………….……… जिला ……………….……… में स्थित भूमि ख0न0 ………………..…….. रकबा …………………… हेक्ट0 राजस्व अभिलेखों में दर्ज है ।
2. मौके पर जांच में भूमि ख0न0 ……………..…… रकबा ……………..…… हेक्ट0 में पक्का कुआं बना हुआ पाया गया । आवेदक के द्वारा उक्त पक्का कुआ स्वयं की निजी आय से वर्ष …………….…….. में बनवाया गया है ।
अत: प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु आपकी ओर सादर संप्रेषित है ।
संलग्न–पंचनामा