पटवारियों को एग्री स्टैक भत्ता दिए जाने के संबंध मे
Agri stack allowance to Patwaris

इस पत्र में राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है।
पत्र दिनांक 18/12/2023 का है और इसमें पटवारियों को एग्रीस्टैक भत्ता देने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य बिंदु –
- पटवारियों को एग्रीस्टैक भत्ता ₹4000 प्रति माह स्वीकृत किया गया है।
- यह भत्ता दिनांक 01/10/2023 से देय होगा।
- भुगतान वेतन मद क्रमांक 008 – वेतन अन्य मद से किया जाएगा।
- आदेश में कहा गया है कि अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए यह भत्ता भुगतान किया जाए।
आदेश पर विवेक (सिंह) मित्तल, उप सचिव, राजस्व विभाग द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।
