डिजिटाइजेशन वर्क – क्वालिटी असुअरन्स के सम्बन्ध में
Digitaization Work – Quality Assurance

यह पत्र मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रबंधन समिति, भोपाल द्वारा विभिन्न जिलों के कलेक्टरों को भेजा गया है। इसमें पुराने भू-अभिलेखों के स्कैन एवं डिजिटाइजेशन कार्य के प्रथम चरण के बाद, अब Quality Assurance (डेटा सत्यापन) करने के निर्देश दिए गए हैं।
- Patwari को ऑनलाइन लॉगिन करके न्यूनतम 5% रिकॉर्ड की जांच करनी होगी।
- यदि 10 दिनों में सत्यापन नहीं किया जाता है तो डेटा स्वतः auto approve हो जाएगा।
- लॉगिन हेतु URL, Username और Password पहले ही ईमेल द्वारा भेजे जा चुके हैं।
- इसके लिए एजेंसी द्वारा 21/11/2025 को दोपहर 3 बजे ऑनलाइन प्रशिक्षण (Meet लिंक द्वारा) आयोजित किया जाएगा।
- ज़िला स्तर के राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों को भी इस प्रशिक्षण में शामिल कराया जाएगा।
पत्र पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, म.प्र. भू-अभिलेख प्रबंधन समिति के हस्ताक्षर हैं।
