सीमांकन के दौरान आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने बावत प्रतिवेदन
कार्यालय प.ह.न……… रा.नि.मं…………. तहसील……………. जिला………….
प्रति,
श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय
रा.नि.मं. ………….. तहसील …………………..
जिला……………….
विषय : सीमांकन के दौरान आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने बावत ।
सन्दर्भ : आपका आदेश रा प्र क्र………………………………………
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि आवेदक…………………….. पिता………………. जाति ………………….. द्वारा आवेदित भूमि ग्राम…………………..…. रा.नि.मं. ………….……….. तहसील ……………………….. जिला ….………………. मे स्थित भूमि खसरा नंबर……………………..………………… कुल खसरा…………. रकबा………………………………………………… कुल रकबा………………… का सीमांकन संदर्भित प्रकरण के परिपालन मे दिनांक …………………….. को नियत किया जाकर सूचना तामील की गई थी जिसमे आवेदक के अतिरिक्त किसी अन्य सीमावर्ती कृषको द्वारा सूचना पत्र लेने से इनकार कर सीमांकन नहीं करने देने कि बात कही गई है । नियत दिनांक को सीमांकन किये जाने पर विवाद होने की पूर्ण संभावना है । अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि सीमांकन दिनांक………………….. को आवश्यक पुलिस बल, महिला पुलिस सहित शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपलब्ध करवाने का कष्ट करे ।
प्रतिवेदन उचित कार्यवाही हेतु सादर सम्प्रेषित है।
पटवारी

