तहसीलदार और पटवारी अब वेबसाईट से नहीं Operator एप से ही कर पायेंगे Farmer ID अप्रूव (वीडियो)
The Tehsildar and Patwari will now be able to approve Farmer IDs only through the Operator app, not from the website.
अब तहसीलदार और पटवारी किसान आईडी (Farmer ID) की मंजूरी (Approval) वेबसाइट से नहीं कर पाएंगे। इसके लिए सरकार ने व्यवस्था बदली है। अब उन्हें केवल ऑपरेटर एप (Operator App) के माध्यम से ही Farmer ID अप्रूव करनी होगी।
इसका मतलब है कि भविष्य में Farmer ID से जुड़ा सारा काम मोबाइल/एप आधारित होगा, ताकि प्रक्रिया ज्यादा नियंत्रित और सुगम रह सके।