गिरदावरी में फसल सुधार के विकल्प हेतु पटवारी संघ का पत्र
Letter from the Patwari Sangh regarding options for crop improvement in the survey

यह पत्र मध्यप्रदेश पटवारी संघ, भोपाल की ओर से श्रीमान आयुक्त महोदया, कार्यालय भू-अभिलेख, ग्वालियर मध्यप्रदेश को लिखा गया है ।
पत्र का सारांश (Summary of the Letter)
पत्र का विषय वर्तमान वर्ष 2025-26 की खरीफ गिरदावरी में फसल सुधार का विकल्प उपलब्ध कराने के संबंध में है ।
- पत्र में बताया गया है कि वर्तमान वर्ष 2025-26 की खरीफ गिरदावरी का कार्य पूर्ण हो चुका है ।
- हालांकि, इसके बाद तकनीकी कारणों से हुई त्रुटियों के सुधार हेतु वांछित समय उपलब्ध नहीं कराया गया है ।
- तकनीकी त्रुटियों का सुधार नहीं होने के कारण, प्रदेश के लगभग समस्त जिलों में किसानों के भावांतर संबंधित फसलों के रजिस्ट्रेशन में विभिन्न प्रकार की समस्याएँ आ रही हैं, जिससे विवादित स्थिति कायम हो रही है, और इन त्रुटियों का सुधार होना आवश्यक है ।
- अतः, पटवारी संघ ने निवेदन किया है कि किसानों के हित में 2025-26 की खरीफ गिरदावरी कार्य में तकनीकी त्रुटियों के सुधार करवाने हेतु फसल त्रुटि सुधार के विकल्प की अवधि एक सप्ताह हेतु प्रारंभ करने संबंधित उचित आदेश प्रदान किए जाएँ ।
यह पत्र उपेन्द्र सिंह बाघेल, प्रांताध्यक्ष, म.प्र. पटवारी संघ भोपाल द्वारा दिनांक 10/10/2025 को जारी किया गया है, जिसका क्रमांक 260/पट. संघ/2025 है ।
