यह पत्र मध्यप्रदेश पटवारी संघ, भोपाल की ओर से श्रीमान आयुक्त महोदया, कार्यालय भू-अभिलेख, ग्वालियर मध्यप्रदेश को लिखा गया है ।

पत्र का सारांश (Summary of the Letter)

पत्र का विषय वर्तमान वर्ष 2025-26 की खरीफ गिरदावरी में फसल सुधार का विकल्प उपलब्ध कराने के संबंध में है ।

  • पत्र में बताया गया है कि वर्तमान वर्ष 2025-26 की खरीफ गिरदावरी का कार्य पूर्ण हो चुका है ।
  • हालांकि, इसके बाद तकनीकी कारणों से हुई त्रुटियों के सुधार हेतु वांछित समय उपलब्ध नहीं कराया गया है ।
  • तकनीकी त्रुटियों का सुधार नहीं होने के कारण, प्रदेश के लगभग समस्त जिलों में किसानों के भावांतर संबंधित फसलों के रजिस्ट्रेशन में विभिन्न प्रकार की समस्याएँ आ रही हैं, जिससे विवादित स्थिति कायम हो रही है, और इन त्रुटियों का सुधार होना आवश्यक है ।
  • अतः, पटवारी संघ ने निवेदन किया है कि किसानों के हित में 2025-26 की खरीफ गिरदावरी कार्य में तकनीकी त्रुटियों के सुधार करवाने हेतु फसल त्रुटि सुधार के विकल्प की अवधि एक सप्ताह हेतु प्रारंभ करने संबंधित उचित आदेश प्रदान किए जाएँ ।

यह पत्र उपेन्द्र सिंह बाघेल, प्रांताध्यक्ष, म.प्र. पटवारी संघ भोपाल द्वारा दिनांक 10/10/2025 को जारी किया गया है, जिसका क्रमांक 260/पट. संघ/2025 है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart