कार्यालय राजस्व निरीक्षक………… तहसील………. जिला ……….

क्रमांक/…………/रा0निं0/202…. …………

तारीख………………………

प्रति,

नायब तहसीलदार महोदय

वृत्‍त-……………. तह0-…………….

जिला-……………

विषय :- निजी भूमिस्‍वामी हक की भूमि पर लगे सागौन के वृक्षों की कटाई की अनुमति प्रदाय करने के संबंध में जांच प्रतिवेदन बावद्।

संदर्भ:- कलेक्‍टर/अपर कलेक्‍टर के न्‍यायालय का ज्ञापन क्रमांक……/अ-62/202….- 2….. तारीख …../……/202….. ।

—-000—-

उपरोक्‍त विषयांर्तगत संदर्भित ज्ञापन के पालन में लेख है कि ग्राम …………….. प0ह0नं0- ………. रा0नि0मं0-…………….. तह0-……………… जिला-…………….. में स्थित आवेदक ……………….. पिता/पति…………………. जाति……………… निवासी-…………………… की भूमि ख0नं0-………………………… रकवा…………………………… हे0 का स्‍थल निरीक्षण दिनांक………. को किया गया। मौके पर आवेदक/आवेदिका की भूमि ख0नं0………………….. रकबा……………. हे0 में संलग्न सूची आनुसार वृक्ष लगे होना पाये गये ! वृक्ष कटाई की अनुमति के संबंध में चाही गयी बिंदूवार जानकारी निम्नानुसार है :-

क्रंमाकजांच के बिन्‍दुप्रतिवेदित बिंदु
1आवेदक द्वारा उल्‍लेखित भूमि उसकी पैतिृक कृषि भूमि है, क्रय की गई है अथवा शासन से आवंटित हुई है परीक्षण कर पुष्टि में सन हाल खसरा पांचसाला एवं मिसल की नकल संलग्‍न की जाये
2यदि उक्‍त भूमि अनावेदक द्वारा क्रय किया गया है तो पुष्टि में विक्रय पत्र की प्रतिलिपी संलग्‍न किया जाऐ
3उक्‍त भूमि पर आवेदक के स्‍वामित्‍व एवं कब्‍जे में कोई विवाद हो तो विवाद का परीक्षण कर विवाद के समुचित ब्‍यौरे अभिलिखित किये जाये
4आवेदक द्वार उक्‍त भूमिस्‍वामी भूमि स्थित वृक्ष आवेदक के खसरे में अंकित अथवा नहीं वृक्षों के स्‍वामित्‍व के संबंध में दस्‍तावेज संलग्‍न किया जाये
5आवेदक द्वार उसकी भूमि स्थित वृक्षों में से जिन वृक्षों को काटे जाने की अनुमति चाही गई है वे वृक्ष म0प्र0भू0रा0सं0 1959 की धारा 240 के अंर्तगत निर्मित नियमों के उप नियम 1 के अंर्तगत प्रतिवंधित कंडिका क से च की परीधि में समाविष्‍ठ है अथवा नहीं सूची संलग्‍न की जावे
6आवेदक की उक्‍त भूमि स्‍वामी कृषि भूमि से वन विभाग का शासकीय वन एवं राजस्‍व का छोटे बडे झाड का जंगल कितनी दूरी पर हैं पंचनामा सहित वस्तुस्थिति स्‍पष्‍ट की जाये
7आवेदक की उक्‍त कृषि भूमि वर्तमान में कास्‍त की जा रही है अथवा पडत है यदि भूमि पडत है तों कब से पडत है और पडत रहने का वास्‍तविक कारण क्‍या हैं
8आवेदक भूमिस्‍वामी द्वारा उसके स्‍वामित्‍व की कृषि भूमि पर उगाये गये इमरती/गैर इमारती वृक्षों का मध्‍य प्रदेश वन उपज(व्‍यापार विनियमयन अधिनियम 1969 तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 के अधीन वन विभाग में पंजीकरण कराया गया है अथवा नहीं स्थिति को स्‍पष्‍ट करते हुये उपरोक्‍त बिदु सहित प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र 3 में 15 दिवस की अवधि के अंदर प्रस्‍तुत किये जाने हेतु अ0वि0अ0 तहसील…………………. को भेजा जावे।…………………………………………………………………………………………………….

भूमि खसरा न0 ……………………….. रकवा ……………….. हे0 में सूची अनुसार ……………. सागौन वृक्ष हैं ,खसरे में ………. व़क्ष दर्ज है जिनमें से ………. सागौन वृक्ष कटाई की अनुमति चाही गयी हैं। शासन के नियमानुसार व़क्ष कटाई की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु प्रतिवेदन श्रीमान जी की ओर सादर प्रेषित है ।

संलग्‍न – 1. पंचनामा,व़क्षो की सूची मय मूल प्रकरण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart