प्रतिवेदन

 प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि आवेदक  निवासी ग्राम ……… तहसील ……………. जिला …………….के द्वारा स्वयं की भूमिस्वामी हक की अकृषि भूमि ग्राम …………….. प0ह0न0 …… रा0नि0म0 …………. व तहसील …………… मे स्थित ख0न0 …………………. रकबा क्रमशः ………………….. हे0 अकृषि भूमि को विक्रय करने की अनुमति ; पारिवारिक आवश्यकताओ की पूर्ति हेतू  प्रकरण इस न्यायालय में प्राप्त हुआ है।          प्रकरण में विधिवत इश्तेहार का प्रकाशन कराया गया नियत समयावधि तक कोई दावा आपत्ति प्राप्त नही हुई। प्रकरण में वर्तमान गाइडलाइन दर अनुसार बाजार मूल्य की जानकारी उपपंजीयक लखनादौन से ली गयी। ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाकर प्रकरण में हल्का पटवारी से मौका जांच प्रतिवेदन मय दस्वावेजों सहित लिया गया । हल्का पटवारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन इस प्रकार है.

1आवेदक की जाति किस संवर्ग अंतर्गत आती है
उल्लेख किया जावे 
…………………………………………………
2प्रश्नाधीन भूमि वैध अथवा अवैध कालोनी मे स्थित है अथवा नही।
यदि वैध कालोनी मे स्थित है तो वैधानिक दस्तावेज सलग्न कराया जावे
यदि अवैध कालोनी में स्थित है तो कालोनी किस वर्ष मे निर्मित की गई स्पष्ट किया जावे।
प्रश्नाधीन भूमि के यदि मूल खसरा नम्बारों से बटांक किया गया हो तो सभी
बटांक नंबरों की सूची सलग्न की जावे।
3 प्रश्नाधीन भूमि की मिसल अभिलेख वर्ष 1988 सलग्न कर स्थिति स्पष्ट किया जावे।
क्या प्रश्नाधीन भूमि वर्ष 1959 के पूर्व कभी आदिवासी खाते मे दर्ज तो नही रही है।
स्पष्ट लेख करते हुये वर्ष 1959 के पूर्व का राजस्व प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध कराये जावे
4 प्रश्नाधीन भूमिध्मकान का वर्तमान गाईड लाईन दर  गाईड लाईन दर अनुसार बाजार
मूल्य की जानकारी  उप पंजीयक से प्राप्त करते हुए सलग्न करावें तथा प्रतिवेदन में स्पष्ट
उल्लेख किया जावे
5ग्राम में विधिवत आपत्तियों के आमंत्रण हेतु इश्तेहार का प्रकाष्न कराते हुये नगर ग्राम पंचायत की
सहमति भी ली जावे
6आवेदक द्वारा आवेदन मे दर्शित भूमि विक्रय का उल्लेखित कारण समाधान है अथवा नही स्पष्ट
किया जावे
7आवेदक के समक्ष मे कथन अभिलिखित करते हुये सलग्न किया जावे
8प्रश्नाधीन भूमि कैसे अर्जित की गई स्पष्ट किया जावे।
9भूमि पर किसी प्रकार का कब्जे का विवाद /किसी न्यायालय मे प्रकरण विचाराधीन है अथवा नही
स्पष्ट किया जावे ।
10वह प्रयोजन जिसके लिये भूमि अंतरण के पष्चात उपयोग मे लाई जायेगी या जिसके लिये उसका
उपयोग किया जाना संभाव्य है ।
11क्या अंतरण से अनुसूचित क्षेत्र के निवासियो के सामाजिक, सांस्कृतिक अथवा धार्मिक हितो की पूर्ति होती है ।
या ऐसी हितों की पूर्ति होना संभाव्य है अथवा क्या वह ऐसे हितो पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है !
12क्या दिया जा रहा प्रतिफल पर्याप्त है । क्या किया जा रहा संव्यवहार मिथ्या बनावटी या बेनामी तो नही है ।
13प्रश्नाधीन भूमि कहीं बंधक तो नही है सभी बैंकों का बेबाकी प्रमाण पत्र सलग्न कराया जावे।
14प्रश्नाधीन भूमि का क्रेता का एग्रीमेंट एवं शपथ पत्र प्राप्त कर सलग्न किया जावे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart