बोर/नलकूप दर्ज किये जाने हेतु प्रतिवेदन
Report for Registration of Borewell/Tubewell
कार्यालय प0ह0न0 ……रा0नि0म0…….. तह0 ……… जिला ………
दिनांक …./…./202…
प्रति,
श्रीमान तहसीलदार महोदय
वृत्त………. तह0………..
विषय:- बोर/नलकूप दर्ज किये जाने हेतु जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने बाबत ।
सन्दर्भ:- न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त ……….. के रा0प्र0क्र0 …………………….. आवेदक ……… पिता ……….. ।
उपरोक्तविषयांतर्गत के संबंध में लेख है ग्राम ……….. प0ह0न0 ………. रा0नि0म0 ………. तहसील………… जिला………. के आवेदक………. पिता…………. जाति………. निवासी……….. भूमिस्वामी के द्वारा आपके न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि आवेदक…………. की स्वयं की भूमि ख0न0……. रकबा……. हेक्ट0 में बोर/नलकूप खसरा के कालम नंबर 12 में दर्ज कराना चाहते है । उक्त संबंध में मौका जांच की गई ,जो कि निम्नानुसार है –
1. आवेदक के नाम से ग्राम……… प0ह0न0……. रा0नि0म0………. तहसील ……… जिला……… में स्थित भूमि ख0न0……. रकबा…….. हेक्ट0 राजस्व अभिलेखों में दर्ज है ।
2. मौके पर जांच में भूमि ख0न0……… रकबा……. हेक्ट0 में बोर/नलकूप होना पाया गया । आवेदक के द्वारा उक्तबोर/नलकूप निजी आय से वर्ष …………… में बनवाया गया है ।
अत: प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु आपकी ओर सादर संप्रेषित है ।
संलग्न–पंचनामा
पटवारी